boltBREAKING NEWS

सीसी रोड और नालियाें का निर्माण शुरू, कीचड़ से मिलेगी मुक्ति

सीसी रोड और नालियाें का निर्माण शुरू, कीचड़ से मिलेगी मुक्ति

आसींद ! ग्राम पंचायत आमेसर में कुम्हारों की झोपड़ियां( शिवनगर) में लाखों रुपए की लागत से सीसी रोड और नालिया का निर्माण किया जा रहा है । कुमारों कर झोपड़ियां (शिवनगर) का मुख्य मार्ग बंक्यारानी माता जी की तरफ जाने वाला रोड कई वर्षों से रोंड खराब थी । आमेसर सरपंच बाबूलाल मेघवंशी ने लाखों रुपए की लागत से यह मुख्य मार्ग पर सीसी रोंड और नालियां का कार्य शुरू कर दिया है । राजू प्रजापति ने बताया कि यहां बारिश के समय पानी भरा रहता था  जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती थी समाजसेवी अशोक पीपाड़ा ने बताया कि गाँव कि मुख्य सड़क पर कीचड़ पसरा रहता था 2024 मैं लाखो रुपए लागत से सड़क निर्माण के बाद लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिलेगा ।सीसी रोड के बनने के बाद अब गांव के लोगों का कीचड़ भरे रास्ते से मुक्ति मिलेगी ।गांव के लोग इस सड़क निर्माण के लिए काफी समय से मांग रहे थे । बारिश में तो इस रास्ते से निकालना काफी मुश्किल हो जाता था लेकिन अब लोगों को आने -जाने मैं राहात मिलेगी ।